--ADVERTISEMENT--

मनसा पूजा पर निकली भव्य रात्रि व्यापी मंगल यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

गाँव में हुआ भव्य आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन


ईचागढ़ : हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी परंपरा का निर्वहन करते हुए श्री श्री मनसा पूजा के शुभ अवसर पर भव्य रात्रि व्यापी मनसा मंगल यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गाँव और आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और धार्मिक आस्था में डूबे नज़र आए।

आयोजन समिति के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 9 बजे हुआ, जिसमें धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला शुरू की गई। श्रद्धालुओं के बीच मुख्य आकर्षण उस्ताद राकेश कुमार महतो और महिला शिल्पी ममता, मिस्तु, और काजल की भक्ति गीतों और लोकनृत्य की प्रस्तुतियाँ रहीं। इन कलाकारों ने अपने कला कौशल से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया और पूरे कार्यक्रम में भक्तिमय माहौल बनाए रखा।

आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य परंपरागत धार्मिक उत्सवों को जीवित रखना और समाज में एकजुटता का संदेश देना है। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी ने इसे एक विशेष आयोजन बना दिया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--