--ADVERTISEMENT--

वनग्राम की समस्या समेत मूलभूत सुविधाएं को लेकर कारिका में ग्रामीणों की बैठक आयोजित

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र कारिका में वनग्राम को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई.जिसमें मुख्य रूप से पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई उपस्थित थे. बैठक में ग्रामीणों ने बताया की वनग्राम को राजस्व गांव का दर्जा नहीं दिये जाने के कारण कई प्रकार की सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. खासकर वनग्रामों में निवास करने वाले स्कूली बच्चों के जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र नहीं बनने से कई प्रकार की दिक्कतें उठानी पड़ रही है.इसके साथ ही वनग्राम में पेयजल, बिजली,सड़क ,आंगनबाड़ी केंद समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव है.उन्होंने कहा हम लोग जंगल क्षेत्र में रहने के कारण हमारे यहां कोई भी पदाधिकारी तक नहीं आते हैं.जिस कारण हमलोग को सुविधाएं नहीं है. मौके पर समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा कि वनग्राम को राजस्व गांव घोषित करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांगपत्र दिया गया है.आप लोगों की समस्या को डीसी के यहां रखकर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी. उन्होंने कहा सबसे पहले गांव में पेयजल की समस्या का निदान किया जायेगा. उन्होंने कहा आपलोग आवेदन दें समस्या दूर करने की कोशिश की जायेगी. सरकार की जनकल्याण कारी योजना का लाभ आपलोग को अवश्य मिलेगा. इस मौके पर गोपाल मुंडा, विजय दिग्गी, बिरसा मुंडा, सावन पूर्ति, सुखराम मुंडा, गंगु मुंडा, मोटाय मुंडा, उम्बल मुंडा समेत वनग्राम के अन्य ग्रामीण मोजूद थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--