बंदगांव के शिक्षकों को यू डायस प्लस का दिया गया प्रशिक्षण


बंदगांव: कराईकेला बुनियादी विद्यालय में सभी सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का शुकवार को एकदिवसीय यू डायस प्लस का प्रशिक्षण दिया गया. जिसका उद्घाटन बीपीओ काली प्रसाद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण में यू डायस प्लस में स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का विवरण भरने का तरीका बताया गया.इस मौके पर बीपीओ काली प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वर्ग एक में जो बच्चे नामांकित किये गये हैं, उनका पूर्ण विवरण यू डायस प्लस में दर्ज करना है.

जिसमें विद्यालय से संबंधित सभी तरह के आंकड़े भरने के लिये बताया गया. सभी शिक्षकों को 10 सितंबर तक जमा करने का निर्देश दिया गया ताकि समय पर सभी विद्यालय का आंकड़ा जिला को भेजा जा सके. इसके साथ अन्य दिशा निर्देश दिये गये.

इस मौके पर एमआईएस दीपक कुमार, बीआरपी अनिल महतो,पुष्पा सांडिल,लोकनाथ सारंगी,करम सिंह,संजीव मंडल, सत्यनारायण प्रधान समेत कार्यशाला में प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--