बीडीओ ने मुखिया एवं पंचायत सचिवों के साथ किया बैठक, कहा-अबुआ आवास योजना के लक्ष्य 30 अगस्त तक हर हाल में कराएं निबंधन

मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ बैठक करते बीडीओ गिरिजा नंद किस्कू व अन्य

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजा नंद किस्कू ने पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में अबुआ आवास योजना, मनरेगा, सोशल ऑडिट, प्रधानमंत्री आवास योजना, सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम को लेकर चर्चा किया. बैठक में उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना 2024-25 में जो लक्ष्य दिया गया हैं हर हाल में निबंधन 30 अगस्त तक कराने का आदेश दिया. मनरेगा योजना के तहत एक पेड़ मां के नाम योजना की शुरुआत हुआ है. इसके अंतर्गत सितंबर माह तक पूरे भारत वर्ष में 80 करोड़ तथा मार्च 2025 तक 140 करोड़ पौधा लगाया जाना है. 

चक्रधरपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में आज से इस योजनाओं का शुभारंभ कर दिया गया है. सभी पंचायत में एक-एक पौधा लगाया जा रहा है. जिसमें जनप्रतिनिधि के साथ सिविल सोसाइटी के लोग शामिल है. उन्होंने कहा की चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत को छोड़कर सभी पंचायतों में 2020-21 एवं 2023-24 तक मनरेगा का जो भी योजना क्रियान्वयन किया गया हैं उसका सोशल अकॉडिट किया जाना है. सोशल ऑडिट के दौरान सभी तरह के अभिलेख तथा योजना स्थल में सहयोग करने का निर्देश दिया गया हैं. भारत सरकार तथा झारखंड सरकार द्वारा कई तरह की महतवकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है. 

बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना. मंइया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, साइकिल वितरण, केसीसी, प्रधानमंत्री आवास योजना चलाया जा रहा हैं. इन योजनाओं का लाभ लाभुकों को कैसे मिले इस पर विशेष चर्चा किया गया. उन्होंने मुखियाओं को सक्सेस स्टोरी बनाने, पंचायत के बाद ग्राम स्तरीय सुनवाई कर समस्याओं का समाधान करेंगे. इसके लिए पंचायत समिति का एक सदस्य रहेगा. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम इस साल 30 अगस्त से 15 सितंबर तक का तिथि निर्धारण किया गया है. इसके लिए सभी मुखिया एवं पंचायत सचिवों से सुझाव मांगा गया है. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, मुखिया शांति देवी, जंगल सिंह गागराई, मेलानी बोदरा, माझीराम जोंको समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--