--ADVERTISEMENT--

बंगाली एसोसिएशन के 47 वें रक्तदान शिविर का सामूहिक रूप से किया गया उद्घाटन,193 यूनिट रक्त संग्रह

रक्तदान महादान है या दूसरों को जीवन दान देता है :सन्नी उरांव


Chakradharpur : रक्तदान महादान के तर्ज पर बंगाली एसोसिएशन के 47 वें रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार को रेल नगरी चक्रधरपुर के दुर्गा मंडप के प्रांगण में किया गया। जिसमें 193 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इससे पहले रक्तदान शिविर विधिवत उद्घाटन मुख्य रूप से उपस्थित झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव, राज्य अल्पसंख्यक अयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी एवं निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष के. डी. शाह के द्वारा संयुक्त रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समीप द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।मोके पर झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव ने कहा कि रक्तदान महादान है. 

यह एक दूसरे को जीवन दान देता है। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसलिए 18 साल के बाद हर लोगों को कम से कम साल में चार बार रक्तदान देना चाहिए। इससे शरीर स्वस्थ रहता है।राज्य अल्पसंख्यक अयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी ने कहा कि बंगाली एसोसिएशन द्वारा शहर के सबसे पुराना संगठन हैं. जो लगातार रक्तदान शिविर करके दूसरे को जीवनदान देने का कार्य कर रहा है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए आज कम है। मौके पर रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र और गिफ्ट भेंट सौंपकर प्रोत्साहित किया गया। शिविर में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य मालती गिलुवा ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

 बंगाली एसोसिएशन के 47वें रक्तदान शिविर में जमशेदपुर ब्लड बैंक के टीम को बुलाया गया है।इस रक्तदान को सफल बनाने में बंगाली एसोसिएशन सचिव प्रदीप मुखर्जी, एच डी एफ सी बैंक के प्रबंधक मंजेश बैक, प्रवीर दास, सुमित चौधरी, विनय बर्मन, उग्रसेन कलाइत, रमेश कुमार, विक्रम मुखी, अभिजीत दत्ता के साथ तमाम कमेटी के सदस्य उपस्थित है।मौके पर सेवा निवृत रेलवे कर्मचारी अनवर हुसैन, विधायक प्रतिनिधि पुरु हेमब्रम, डिक्की राव, विनोद शर्मा, प्रदीप महतो, चंदन विश्वकर्मा, कबीर पाण्डेय, टिंकू प्रधान, सूरज सिंह के साथ कई मौजूद है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--