--ADVERTISEMENT--

भाजपा नेता बिनोद राय ने किया कीटनाशकयुक्त मच्छरदानी का वितरण


चांडिल - सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल क्षेत्र के राउताड़ा ग्राम के हरिमंदिर के समीप भाजपा नेता सह भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बिनोद राय ने मलेरिया मुक्त समाज निर्माण अभियान के तहत चौपाल लगाकर महिला पुरूषों के बीच कीटनाशक युक्त मच्छरदानी का वितरण किया। श्री राय ने चौपाल लगाकर मलेरिया, टाइफायड और मच्छर जनित रोग से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से अपने स्तर से मच्छर दानी का वितरण एक अभियान चलाकर कर रहे हैं। 


मलेरिया , डेंगू, टायफायड आदि का प्रकोप से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी किया। इस अभियान के दौरान विनोद राय ने मलेरिया मुक्त समाज के निर्माण के संकल्प के साथ कीटनाशक युक्त मच्छरदानी का वितरण किया। उन्होंने ग्रामीणों को मलेरिया , डेंगू और टाइफाइड जैसी बीमारियों से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी और ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और इसे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। बिनोद राय ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू,डायफायड जैसे बिमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को कीटनाशक युक्त मच्छरदानी का भी वितरण किया जा रहा है। मौके पर अभय कुम्हार, आशीष कुम्हार, धनंजय कुम्हार, बिलटू राय, शेखर सिंह आदि भाजपा के कई अन्य कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--