--ADVERTISEMENT--

ईचागढ़ में भाजपाइयों ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

ईचागढ़ -सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर में शनिवार को भाजपा जिला महामंत्री मधु गोराई के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। युवा आक्रोश रैली में युवाओं पर अश्रु गैस छोड़ने, पानी का बौछार करने व रबर गोली चलाने को लेकर राज्य सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ आक्रोशित भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। 


वादा खिलाफी , तानाशाही सरकार होश में आओ, हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, हेमंत सोरेन हाय हाय के नारे लगाते हुए शव यात्रा के बाद पुतला दहन किया। वहीं जिला महामंत्री मधु गोराई ने कहा कि तानाशाह हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदेश कमेटी के निर्देश पर पुरे राज्य में हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। 

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से कर रहे युवा आक्रोश रैली को असफल करने का कुत्सित प्रयास हेमंत सोरेन द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि झारखंड में आपातकाल की स्थिति झारखंड सरकार द्वारा किया गया,जो लोकतंत्र का हत्या है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का हिम्मत कहां गया,वह युवाओं से डर गया है। 

उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री का जाना तय है। मौके पर मंडल अध्यक्ष फटीक चन्द्र गोराई, पूर्व सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव,राजेन सिंह मुण्डा, मुखिया भीम सिंह मुण्डा, अनिल सिंह, प्रभात कुमार दास, श्यामापद नापित,ललीत घोष, सुबोध कालिंदी,तापस दत्ता, कामदेव लायक, राज किशोर महतो, सुरेन्द्र नापित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--