राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा का 23 अगस्त को रांची में विशाल प्रदर्शन, तैयारी बैठक में रणनीति पर चर्चा

झारखंड राज्य सरकार के नाकामियों के खिलाफ आगामी 23 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा के आह्वान पर रांची स्थित मोहराबादी मैदान में विशाल प्रदर्शन रैली निकलेगी। इस निमित्त बड़शोल मंडल में श्री विभाष दास की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा विधान सभा प्रभारी श्री विनोद सिंह तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री विनोद सिंह ने कहा राज्य सरकार युवाओं छला है। 

उन्होने कहा कि राज्य सरकार हर साल युवाओं 2 लाख नौकरी नहीं मिलने पर हर शिक्षित युवाओं को हर महीने 5000 रु बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। श्री सिंह ने कहा प्रदेश में जब से झामुमो सरकार बनी है महिला भ्रष्टाचार समेत तमाम बड़ गया है। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा युवा मोर्चा मोहराबाधी मैदान में उतर कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरने के कार्य करेगी।

मौके पर भाजपा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष ज्योत्सनामयी बेरा, जिला मंत्री शतदल महतो, श्रीबत्स्य घोष, चित्त रंजन देहूरी,कृष्णा पाल, रोहित कुईला, मिहिर दत्त, सुबल तराई गुणाधर सीट, विवेकानंद नंदी, द्विजेन सिंह, बबलू महाली, अभिजीत कुईला, हिमांशु घड़ाई, अशोक सोम, सुधीर दलाई, बंकिम चंद्र नायक, रिंकू दे, अनूप कुमार बेरा, हिमांशु नायक, सुधीर दलाई आदि मौजूद थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--