--ADVERTISEMENT--

कुष्ठ उन्मूलन व पोल्स पोलियो को लेकर प्रखंड समन्वय समिति की हुई बैठक


ईचागढ़ - सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में घर घर कुष्ठ रोगी का पहचान हेतु कुष्ठ रोग खोज अभियान को सफल बनाने एवं राष्ट्रीय पोल्स पोलियो टीकाकरण को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम व पोल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर समन्वय समिति के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं शत प्रतिशत कुष्ठ रोगी का खोज व 0 से 5 वर्ष के शत प्रतिशत बच्चों को पोल्स पोलियो का खुराक पीलाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। 

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो ने आपसी समन्वय स्थापित करते हुए दोनों कार्यक्रमों को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य कुष्ठ निवारण पदाधिकारी के निर्देशानुसार 28 अगस्त से 13 सितम्बर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान घर घर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुष्ठ एक रोग है, जो छुआछूत का बीमारी नही है और न ही कोई अभिशाप है। समय पर इलाज करने से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अभियान मे कुष्ठ रोगी रोग को नहीं छुपाते हुए अपना जांच निश्चित रूप से कराने का अपील भी किया।

 वहीं उन्होंने कहा कि 25 अगस्त से 27 अगस्त तक राष्ट्रीय पोल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें 25 अगस्त को बुथ दिवस एवं 26 व 27 अगस्त को घर घर भ्रमण कर बच्चों को पोल्स पोलियो का खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड, अंचल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सक, एएनएम,जीएन एम, जेएस एलपीएस कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि आदि सामिल होगे। बैठक में अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अनुपम घोषाल, प्रखंड लेखा प्रबंधक रोशन कुमार झां , बीपीओ नीपेन प्रधान,महिला पर्यवेक्षिका हिमाद्रि, जया पांडे , एनजीओ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--