--ADVERTISEMENT--

भाई के कलाई पर राखी बांधकर बहनों का रक्षा का लिया संकल्प

ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार को हर्ष उल्लास के साथ रक्षा बंधन मनाया गया। रक्षा बंधन में बहनों ने अपने भाईयों के कलाई पर राखी बांधकर भाई से रक्षा का कामना किया। भाईयों को राखी के साथ आरती उतारकर लंबी उम्र का कामना किया। वहीं भाईयों ने भी अपनी बहन को वस्त्र , श्रृंगार का समान , रूपये, पैसे भेंट देकर सदा सुहागिन व सुखी रहने व बहन का हमेशा रक्षा करने का कामना किया। 

भाई बहन का अटूट बंधन का महा पर्व रक्षाबंधन पर बहने अपने भाईयों को राखी बांधने के बाद मीठा व तरह तरह के पकवान खिलाकर भाईयों को विदा किया। दिन भर बहनों का भाई के घर और भाई बहनों का घर आने जाने का सिलसिला जारी रहा। हांलांकि प्रदोष काल होने के चलते बहनों को 1.30 बजे तक उपवास रखना पड़ा। प्रदोष काल के बाद ही बहने अपने भाईयों के कलाई पर राखी यानी रक्षा सुत्र बांधकर रक्षा का वचन लिया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--