पत्र लिखकर वन प्रमंडल को अविलंब सूखे पेड़ को हटाने की की गई मांग

चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता): शहर चाईबासा के महुलसाई एन एच 75 ई मेन रोड के किनारे सुजुकी शोरूम के पास सूखा पेड़ कभी भी गिर सकता है, जिससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी नुकसान और बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द वन विभाग के कर्मचारी इस पेड़ को यहां से हटाए, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से हम सभी बच सके। 


सुजुकी शोरूम के चालक मनीष पसारी ने आज वन प्रमंडल पदाधिकारी को लिखित रूप से इस बात की सूचना दी, जिसका प्रतिलिपि उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम चाईबासा को भी दिया गया है। उक्त प्रार्थना पत्र के माध्यम से विभाग से निवेदन किया गया है कि जल्द से जल्द उस पेड़ को वहां से हटाया जाए, अन्यथा किसी पल बड़ी दुर्घटना हो सकती है, क्योंकि आहिस्ता आहिस्ता मिट्टी पेड़ के पास से उखड़ रही है, पेड़ आहिस्ता आहिस्ता नीचे की ओर झुक रहा है, दुर्घटना किसी पल भी हो सकती है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--