Chandil dam missing aircraft found : चांडिल डैम में मिला लापता विमान, नौसेना की टीम कर रही बाहर निकालने की कोशिश

चांडिल : पांच दिनों से लापता विमान की तलाश आखिरकार पूरी हुई। सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद लापता हुए अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के विमान का मलबा चांडिल डैम में मिला है। भारतीय नौसेना की टीम ने रविवार को डैम की गहराई में विमान का पता लगाया। विमान वनडीह नामक स्थान के पास डूबा हुआ मिला।

नौसेना की टीम ने विमान का एक हिस्सा प्रमाण के तौर पर बाहर निकाला है, लेकिन विमान को पूरी तरह से बाहर निकालने में अभी वक्त लग सकता है। टीम के पास डैम से भारी वस्तुओं को निकालने के उपकरण हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही विमान को पानी से बाहर निकाल लिया जाएगा। 

गौरतलब है कि मंगलवार को विमान के लापता होने के बाद से एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मिलकर लगातार तलाशी अभियान चला रही थी। गुरुवार को प्रशिक्षु पायलट शुभ्रोदीप दत्ता और प्रशिक्षक पायलट जीत शत्रु आनंद के शव बरामद हुए थे। इसके बाद से ही नौसेना की टीम विमान के मलबे की खोज में जुटी थी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

RECOMMENDATION VIDEO 🠟