world sports day के तहत हुआ साइकिलॉथों 4.0 का आयोजन
चाईबासा: मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा शाखा एवं जागृति शाखा, चाईबासा के संयुक्त तत्वाधान में आज रविवार को वर्ल्ड स्पोर्ट्स दिवस के तहत साइकिलॉथों 4.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रूपा रानी तिर्की कॉमनवेल्थ गेम्स लॉन बॉल गोल्ड मेडलिस्ट विनर एवं यूथ अफेयर इन वेस्ट सिंहभूम, मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सलाहकार बलराम सुल्तानिया, मंडलीय उपाध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार ओझा का स्वागत मंच एवं जागृति के सदस्यों द्वारा पौधा देकर किया गया।
जागृति की अध्यक्ष सुनीता खेतान ने साइकिल रैली के लिए उपस्थित सभी बच्चों का अभिवादन किया।
मंडलीय उपाध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया जी ने सभी को बताया की अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा यह कार्यक्रम भारत के कुल 851 शाखाओ में एक साथ एक ही दिन मनाया जाता है।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आई रूपा रानी तिर्की जी ने मंच एवं जागृति शाखा के प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के इस भागम भाग जीवन में साइकिलॉथों जैसा कार्यक्रम करना एवं सभी स्कूल के बच्चों को वहां आमंत्रित करना, सेहत के प्रति जागरूक करना, यह काफी सराहनीय कार्य है। उनकी बातों से सभी बच्चे बहुत प्रोत्साहित हुए।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया ने मंच एवं जागृति द्वारा किए गए इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की एवं उपस्थित बच्चों को साइकिलिंग के फायदे बताये।
इसके पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों ने झंडा दिखाकर साइकिल रैली की शुरुआत की जिसमें लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया, जो की टाउन क्लब से निकलकर शहर के विभिन्न जगहों से गुजरते हुए लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वापस टाउन क्लब में समाप्त हुई। इसी क्रम में रास्ते में पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा बच्चों को ग्लूकोस दिया गया।कार्यक्रम का समापन में सभी बच्चों को मंच द्वारा एक हेल्थी फूड किट दिया गया।
मंच के अध्यक्ष युवा कन्हैया गर्ग ने रुंगटा टीएमटी बार, जेपी एंटरप्राइजेज, होटल सैफरन सुइट्स, ईज़ी ट्रिप्स, खेतान ट्रैवल्स, चंदा अग्रवाल, छोटानागपुर प्रिंटर्स को धन्यवाद दिए, जिन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु सहयोग किये। मौके पर हिंदी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्मल त्रिपाठी जी, आर्चरी एकेडमिक के प्रतिनिधित्व एवं बच्चों का भी विशेष धन्यवाद किये, जिन्होंने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस कार्यक्रम का संचालन युवा बसंत खंडेलवाल ने किया। जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधित्वकर्ता को धन्यवाद दिया जो अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम का संयोजक युवा आशीष चौधरी, सहसंयोजक युवा आदित्यराज अग्रवाल, संयोजिका श्रुति अग्रवाल थे। मंच के सचिव के द्वारा सभी का भी मंच विशेष धन्यवाद दिया गया, जिनके प्रयास से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।