--ADVERTISEMENT--

विलंब से ट्रेन चलने से दैनिक मजदूर और छात्रों को हो रही समस्या, भाजपा नेताओं ने मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन


Chakradharpur : विलंब से ट्रेनों के आवागमन के कारण आम जनता, दैनिक मजदूर, छात्र-छात्रा एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर जमशेदपुर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस गंभीर समस्या को लेकर चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, राज्य अल्पसंख्यक अयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, सरायकेला-खरसावां के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अमित केसरी ने सोमवार को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि हमारा यह क्षेत्र आर्थिक, चिकित्सा सेवा, शैक्षणिक रुप से पिछड़ा क्षेत्र है। इन सभी से जुड़े आम जनता बेहतर सेवा एवं अपनी परिवार के भरण पोषण हेतु विभिन्न छोटे कल कारखानों में दैनिक मजदूरी करने के लिए गम्हारिया, आदित्यपुर एवं जमशेदपुर तथा आस-पास क्षेत्रों में जाते है। पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में वायोमैट्रिक उपस्थिति के कारण ससमय नहीं पहुंच पाने के कारण आर्थिक शारीरिक, मानसिक प्रताड़‌ना झेल रहे है। साथ ही पठन-पाठन एवं चिकित्सा सुविधाओं से वंचित हो रहे है, पर अपने स्तर से जनहित में आवश्यक कार्यार्थ हेतु प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र समस्याओं का निदान आपेक्षित है। इस मौके पर जिला मंत्री सुरेश साव, विश्वजीत प्रधान, विषखंड प्रधान, धीरज साव, संदीप साव के साथ अन्य मौजुद थे।

क्या है मांगे - 

चक्रधरपुर-टाटा मेमू संख्या 08162, 08161 का निर्धारित समय में नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाना जरुरी है, ताकि दैनिक दिहाड़ी एवं मजदूर तथा छात्र/छात्रा ससमय अपने-अपने संस्थानों में उपस्थित हो सके। एनएससीबीजेएच गोमो मेमू संख्या 18114 को चांडिल, कांड्रा, मानिकुई जाने वाले मजदूर की समस्याओं को देखते हुए ससमय संचालित किया जाना जरुरी है। बड़वील टाटा मेमू संख्या 08124, 08123 को निर्धारित समय सीमा में ही संचालित किया जाय, ताकि दैनिक मजदूर एवं आमजन ससमय टाटा जाने और वापस घर लोटना सुनिश्चित हो सके। टाटा-राउरकेला संख्या-08145, 08146 का भी निर्धारित समय में संचालन सुनिश्चित किया जाय, ताकि बड़ाबांबो, चक्रधरपुर, राजखरसावां, महालीमुरुप, सीनी, गम्हारिया के छात्र-छात्रा टाटा एवं चक्रधरपुर आदि स्थानों में अपना तय समय में पहुंचकर कार्यों का निष्पादन कर सकें।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--