कराइकेला में मइयां सम्मान योजना को लेकर मेला प्रदर्शनी सह नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित

बंदगांव: कराईकेला पंचायत के जगरनाथ मंदिर के समीप जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के सौजन्य से संकल्प संस्था द्वारा मइयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर मेला प्रदर्शनी सह नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन कराइकेला के उप मुखिया प्रकाश साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया. नुक्कड़ नाटक से माध्यम से महिलाओं को मइयां सम्मान योजना की विस्तृत जानकारी दी गई. उप मुखिया प्रकाश साहू ने महिलाओं को बताया कि मइयां सम्मान योजना झारखंड सरकार की एक कल्याणकारी योजना है. 

इस योजना के तहत 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को जो आर्थिक रूप से गरीब व पिछड़े हुए हैं उन्हें हेमंत सरकार प्रति महीना 1000 रुपये प्रदान करेगा. उसके लिए वह पंचायत भवन में स्थित प्रज्ञा केंद्र में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन शुल्क निशुल्क है. उन्होंने कहा महिलाओं के विकास एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए झारखंड सरकार यह योजना चल रही है. 

उन्होंने कराईकेला पंचायत के सभी ग्रामीणों से अपील किया कि जरूर से जरूर फॉर्म भरकर मइयां सम्मान योजना का लाभ ले. इस मौके पर संस्था के गगन पाठक, बीरबल महतो ,डॉक्टर परवल महतो, कृष्णा महाली, प्रहलाद प्रसाद समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--