पांचवीं अविरल मेमोरियल अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 का विधिवत उद्घाटन कल


चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं मधुसूदन विद्यालय चक्रधरपुर व डॉक्टर सी. ए. मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित पांचवीं अविरल मेमोरियल अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 का विधिवत उद्घाटन कल दिनांक 28 अगस्त 2024 दिन बुधवार को बिरसा मुण्डा इन्डोर स्टेडियम में  प्रातः 8 :30 बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री टोनी प्रेमराज टोप्पो एवं जिला खेल पदाधिकारी रुपारानी तिर्की  के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में  पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न विद्यालयों के 200 से अधिक  खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में शिरकत कर रहे हैं ।

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री अशोक जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न विद्यालयों से काफी तदाद में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जो काफी उत्साहवर्धक है इस के लिए सभी विद्यालयों के प्राचार्य , खेल शिक्षक एवं प्रशिक्षक धन्यवाद के पात्र हैं। इस प्रतियोगिता में मधुसूदन विद्यालय, चक्रधरपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल ,चाईबासा, मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय ,चाईबासा ,रूंगटा उच्च विद्यालय,चाईबासा, संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल , चाईबासा संत जेवियर्स चाईबासा, संत जेवियर्स लुपंगुटू, लूथेरन विद्यालय ,चाईबासा , एसपीजी चाईबासा , इस्टीम पब्लिक स्कूल, चाईबासा, रेलवे स्कूल चक्रधरपुर , संत विवेका, चाईबासा , संत जेवियर्स मध्य विद्यालय , लुपुंगगुटु, आईडियल पब्लिक स्कूल , जगन्नाथपुर के अलावे जिले के करीब 15 विद्यालयों के 200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

बालक एकल में कुल 111 प्रतिभागी, बालिका एकल में 26 प्रतिभागी, बालक युगल में 66 प्रतिभागी और बालिका युगल में कुल 22 प्रतिभागी अपनी खेल का जौहर दिखाएंगे। 
इस उद्घाटन समारोह में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, खेल शिक्षक, अभिभावक एवं तमाम खेल प्रेमी आमंत्रित हैं।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--