--ADVERTISEMENT--

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का किया गया उद्घाटन


ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डा0 जगन्नाथ हेम्ब्रम एवं उप मुखिया दिनेश चन्द्र मंडल ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं उप मुखिया व उपस्थित लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम का संचालन डा0 अनुपम घोषाल ने किया। आज सभी बूथों पर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया। रविवार से 30 अगस्त तक घर घर जाकर दवा खिलाया जाएगा ।

 चिकित्सा पदाधिकारी डा0 जगन्नाथ हेम्ब्रम ने उपस्थित लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने दवा का सेवन सभी जनताओं को करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि यह दवा पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इससे फाइलेरिया से बचा जा सकता है। बताया गया कि दो बर्ष से कम आयु के बच्चे, गंभीर बीमारी से पीड़ित व गर्भवती महिलाओं को फाइलेरिया का खुराक नहीं खिलाना है। 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ के अंदर 19 पंचायतों के 134 राजस्व गांवों के 231 बुथों पर 116857 लोगों को फाइलेरिया का दवा उसके उम्र एवं लंबाई के अनुसार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,सहायिका ,एन एम , एएनएम,चिकित्सक , चिकित्सा कर्मी आदि लगे हुए हैं। मौके पर मलेरिया सुपरवाइजर आशाद हुसैन, प्रखंड लेखा प्रबंधक रोशन कुमार झां,डा0 नीलम भूषण, एएनएम पुनम कुमारी, सुचित्रा खोलको, खगेन्द्र नाथ देवगम, आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--