ईचा डैम रद्द करने का प्रस्ताव कैबिनेट में ला कर हेमंत सरकार अपना वादा पूरा करे - सुभाष बिरूली

तांतनगर/चाईबासा: तांतनगर प्रखण्ड अंतर्गत राजस्व ग्राम तांतनगर, टोली बाटीगुटू में ग्रामीण मुंडा श्री सुभाष बिरूली की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई। तथा मुखिया श्री तुराम बिरूली और उप मुखिया श्री बादल बिरुली की उपस्थिति थे। सभी ग्रामवासियों ने ईचा खड़कई डैम ( बांध ) निर्माण का विरोध किया और अविलंब रद्द करवाने हेतु अनुशंसा किया। विनाशकारी डैम से बहुमूल्य जमीन,सभ्यता,संस्कृति, कला ,धर्म, अस्तित्व,अस्मिता और पहचान खतरे में पड़ जाएगी। 

ग्राम सभा को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण मुंडा सुभाष बिरूली ने कहा की विगत 45 वर्षों से ईचा डैम रद्द करने के लिए ग्रामीण आंदोलनरत है। वर्तमान झामुमो की सरकार ने वादा किया पर पूरा नहीं कर हमे ठगने का काम किया है। झारखंड जनजातीय सलाहकार परिषद ने भी डैम रद्द करने की अनुशंसा कर चुकी है। हेमंत सरकार से काफी उम्मीदें थी । किंतु आशा के विपरीत जुमलेबाज निकली। हमारी मांग है कि सरकार अपना वादा पूरा कर कैबिनेट में ईचा डैम रद्द करने का प्रस्ताव लाए।

  ग्राम सभा में मुख्य रूप से सुभाष बिरूली, तुराम बिरुली, बादल बिरुली, बीर सिंह बिरूली,तुलसी बिरूली,बबिता बिरुवा, सुर सिंह बिरूली,कृष्ण प्रकाश बिरुली,शांति बिरूली,राम बिरूली,अनिता बिरूली, बानी बिरुली,जितेंद्र पूर्ति,शिव चरण पूर्ति, गोनो पुर्ति,लेबेया पूर्ति आदि गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--