--ADVERTISEMENT--

प्रखंड थाना सहित सभी सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ व कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र में धुमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में प्रमुख गुरूपद मार्डी, थाना में थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे, एन एन प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद में प्राचार्या मिताली, टीकर में प्राचार्य मिलन रक्षित, एलडीएम पब्लिक स्कूल मिलन चौक में प्राचार्य लम्बोदर महतो, माउंट एकेडमी मिलन चौक में प्राचार्य अरूण कुमार माझी सहित तमाम सरकारी व गैर-सरकारी प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराया गया।


 वहीं कुकड़ु प्रखंड कार्यालय में प्रमुख प्रतिमा सिंह पातर, तिरूलडीह थाना में थाना प्रभारी आलम चांद महतो, सीरूम प्लस टू उच्च विद्यालय में अलका कुमारी मेहता सहित पंचायत सचिवालयों में मुखिया व सभी सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में झंडातोलन किया गया। एएन प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद में बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। एलडीएम पब्लिक स्कूल में बच्चों ने अपने प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। 


प्राचार्या मिताली ने बताया कि बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक, डांस, भाषण आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए सभी तरह के कार्यक्रम किया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही मुख्य लक्ष्य है। मौके पर प्रशांत धाड़ा ,गुरूचरण सिंह सरदार, रामाकांत महतो, बबीता हो, सुमित्रा मेहता, संस्कृति, बीपीन बिहारी गोप आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--