--ADVERTISEMENT--

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजनाओं की दी जानकारी


Jagannathpur : प्रज्जवलित विहार कला जत्था के द्वारा जिला सूचना एवम जनसंपर्क कार्यालय के तत्वाधान में जगन्नाथपुर प्रखंड के जगन्नाथपुर चौक व डागुँवापोसी बाजार स्थित में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में प्रज्जवलित विहार जत्था के अन्य कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों एवं अंधविश्वास से दूर रहने का अपील की। कलाकारों ने मुख्यमंत्री मइंया सम्मान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत 21 से 50 वर्ष से कम आयु की महिलाओं को प्रति वर्ष 12 हजार रूपये दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है।सरकार ने हड़िया एवं दारू बेचने वाले महिलाओं के लिए फूलों झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ा है।इसके अलावा उन्होंने पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री हरित योजना आदि की जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में दलसचिव आर.आर मेहता,बिजय सिंह,बिनोद उराँव,अगस्ती टोपो,सोनी कुमारी,करमी, बकला,तपेश्वर महतो,धमेंद्रर सिंह, साक्षी कुमारी,स्नेहा कुमारी,प्राची कुमारी आदि शमिल थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--