--ADVERTISEMENT--

जेके एआई झारखंड पश्चिमी सिंहभूम के तत्वधान में कराटे ग्रेडिंग परीक्षा 8 सितंबर को


चाईबासा - जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड पश्चिम सिंहभूम के तत्वधान में इस वर्ष की अंतिम जूनियर कलर बेल्ट की कराटे ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर रविवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक जे के ए आई पश्चिमी सिंहभूम के मुख्य कराटे प्रशिक्षण केंद्र संत जेवियर कल्याण केंद्र के कम्युनिटी हॉल में होगी । 

इस कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन ,काता, एवं कुमीते की परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक परीक्षा भी ली जाएगी यह परीक्षा जेके एआई झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ब्लैक बेल्ट छठवीं डॉन जापान के द्वारा संचालित किया जाएगा। इस परीक्षा को मुख्य रूप से सेंपाई निरंजन दास, सेंपाई अंशु विश्वकर्मा, एवं सेंपाई ऋतिक देवगम के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में लगभग विभिन्न केंद्रों से 100 कराटे छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे।

 इस परीक्षा में संत जेवियर कल्याण केंद्र चाईबासा ,संत जेवियर इंग्लिश स्कूल चाईबासा, डीएवी स्कूल चाईबासा ,संत विवेका स्कूल चाईबासा ,रुंगटा हाई स्कूल चाईबासा, संत जेवियर गर्ल्स स्कूल चाईबासा के कराटे छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे यह जानकारी जेके एआई झारखंड के अध्यक्ष एवं मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--