खगेन महतो ने वीर योद्धाओ को किया सम्मानित

चांडिल - चांडिल डैम में क्रैश विमान का खोज में सराहनीय भूमिका निभाने वाले  समाज के प्रबुद्ध योद्धाओं को समाज सेवी खगेन महतो ने चौका स्थित अपने कार्यालय में अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जमशेदपुर सोनारी एयरपोर्ट से ट्रेनिंग विमान चांडिल डैम में क्रैश होते हुए,{रसुनिया-पियालडीह} निवासी तपन मांझी,रुशु मांझी स्नान करने के समय  विमान को देखा था। बिना डरे वीरता का परिचय देते हुए,तत्काल प्रशासन को सूचना दिए थे।

विमान के दोनों पायलट प्रशिक्षु सुब्रदीप दत्ता और ट्रेनी पायलट जीत शत्रु का शव व विमान को खोजने में अहम भूमि निभाने वाले हमारे वीर योद्धा सर्दीप दा,पूर्व मुखिया फागुराम ,तपन मांझी,रुशु मांझी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं समाज सेवी खगेन महतो ने कहा कि   इस तरह का घटना पर  वीरता और साहस का परिचय देना क्षेत्र में लोगों के लिए प्रेरणा का विषय है। उन्होंने कहा की एनडीआरएफ  और भारतीय नौसेना बल,प्रशासन,मीडिया,क्षेत्र के ग्रामीण भी अपने अपने स्तर से सहयोग के लिए  धन्यवाद  के पात्र हैं। 

मौके पर कमल क्लब ईचागढ़ के अध्यक्ष संजय मंडल, राजेश प्रामाणिक, लालटू साईं, अमरनाथ यादव, छोटू मंडल, रवि महतो आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--