नीमडीह प्रखंड के केंतुगा ग्राम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

गौरडीह पंचायत अंतर्गत केंतुगा ग्राम में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सरायकेला और अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में पीएलवी शुभंकर महतो ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि वरिष्ठ नागरिकों का परित्याग करना एक गंभीर अपराध है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के विभिन्न अधिकारों की जानकारी दी और प्राधिकार द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा एवं सहायता के बारे में बताया। 

शिविर में कानूनी पुस्तिकाओं और पर्चियों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर पीएलवी स्नेहलता महतो, बासना कालिंदी, नाथू कालिंदी, सावित्री कालिंदी और रवि महतो सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--