बैडमिंटन प्रतियोगिता के कई खिलाड़ी फाइनल में प्रवेश


Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं मधुसूदन विद्यालय आसनतलिया चक्रधरपुर व डॉक्टर सी ए मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित पांचवीं अविरल मेमोरियल अंतर विद्यालय जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता -2024 का दूसरे दिन का खेल स्थानीय बिरसा मुंडा इण्डोर स्टेडियम, चाईबासा में जारी रहा । ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 30 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को खेले जाएंगे । गुरुवार को विभिन्न आयु वर्ग में कुल 70 मैच खेले गए । इस प्रतियोगिता के अण्डर- 11 बालक एकल में आइडियल पब्लिक स्कूल जगन्नाथपुर के अंशराज सिंह ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

अंडर- 11 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डीएवी, चाईबासा के कबीर हेंब्रम और मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया, चक्रधरपुर के रोनी एंथोनी के बीच खेला जाएगा। अंडर - 11 बालक युगल में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय, आसनतलिया, चक्रधरपुर के रोनी एंथोनी एवं अभिजीत पिंगुवा की जोड़ी ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है । उनका मुकाबला फाइनल में डी ए वी, चाईबासा के कबीर हेंब्रम एवं गगन बानरा की जोड़ी के साथ होगा। अंडर- 13 बालक एकल में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया, चक्रधरपुर के सुजल बागे ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

अंडर -15 बालक युगल में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय, आसनतलिया, चक्रधरपुर के जोतिन बिरुवा एवं सोनाराम बिरहोर की जोड़ी का मुकाबला डीएवी, चाईबासा के मनीष हेंब्रम एवं बृजेश बिरुवा से होगा। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय, आसनतलिया, चक्रधरपुर के बुन्टू बिरहोर एवं सूरज जारिका की जोड़ी का मुकाबला रेलवे इंग्लिश मीडियम विद्यालय, चक्रधरपुर के जीत कुमार डे एवं बिट्टू दास की जोड़ी से होगा । अंडर -17 बालक युगल में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया, चक्रधरपुर के निखिल पूर्ति एवं रवि सामड की जोड़ी ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेंट जेवियर्स इंग्लिश विद्यालय के अंशुल कुमार गुप्ता एवं यश साहू की जोड़ी भी अंडर- 17 बालक युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंडर- 15 बालिका एकल में संत जेवियर्स बालिका उच्च विद्यालय, चाईबासा के शीशम देवगम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर ली है । 

अंडर- 15 बालिका एकल के सेमीफाइनल में संत जेवियर्स बालिका उच्च विद्यालय, चाईबासा के अनुष्का बिरुवा और संत जेवियर्स बालिका उच्च विद्यालय,चाईबासा के माही कच्छप का मुकाबला होगा । अंडर -15 बालिका युगल में डीएवी,चाईबासा के समृद्धि हेंब्रम एवं कृतिका दे और संत जेवियर्स बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा के सुभानी बारी एवं अन्नु बानरा ने फाइनल में प्रवेश कर ली है। इनका फाइनल मुकाबला कल होगा । डीएवी,चाईबासा की समृद्धि हेंब्रम और संत जेवियर्स बालिका उच्च विद्यालय,चाईबासा की अनुष्का बिरुवा ने अण्डर- 17 बालिका एकल में प्रवेश कर ली है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--