--ADVERTISEMENT--

शहीद निर्मल महतो गरीबों के हक के लिए लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए : विधायक सुखराम उरांव

शाहिद निर्मल महतो कुड़मी भवन में श्रद्धांजलि सभा सह रक्तदान शिविर में 195 यूनिट रक्त संग्रह

Chakradharpur : मधुसूदन मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी एवं सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर गुरुवार को चक्रधरपुर के राखा आसनतलिया स्थित शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन में श्रद्धांजलि सभा सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. विधायक सुखराम उरांव, मधुसूदन मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी के सचिव श्यामसुंदर महतो ने संयुक्त रूप से शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.


 इस अवसर पर पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई सहित काफी संख्या में समाजसेवी विभिन्न राजनीतिक दल के लोग और समाज के लोग उपस्थित थे। मौके पर चक्रधरपुर विधायक सह झामुमो जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव ने कहा कि शहीद निर्मल महतो गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते शहीद हुए. उनके सपनों को साकार करने की जरूरत है. पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने कहा कि शहीद निर्मल महतो ने अलग झारखंड राज्य बनाने के लिए जो आंदोलन किया था वह कभी भुलाया नहीं जा सकता. आज उनके सपने को पूरा करना है.

समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि शहीद निर्मल महतो ने समाज और अलग झारखंड बनाने के लिए जो सपना देखा था वह आज भी अधूरा है. उसे हम सबको मिलकर पूरा करना होगा.
 मधुसूदन एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव श्यामसुंदर महतो ने कहा कि सामाजिक दायित्व को निर्माण कर हम शहीद निर्मल माता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।इसके बाद मधुसूदन मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का विधिवत दीप जलाकर उद्घाटन किया गया. श‍िव‍िर में समाज के हर वर्ग के लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक चाईबासा एवं एम० जी० एम० ब्लड बैंक जमशेदपुर के तकनीकी अधिकारियों एवं कर्मियों ने रक्त संग्रह किये। शिविर में कुल 195 यूनिट रक्त संग्रह किए गए जिसमें 10 महिला एवं 185 पुरुषों ने रक्तदान किया। 

इस अवसर पर शशि भूषण सामड, पूर्व विधायक, चक्रधरपुर , डॉ० विजय सिंह गागराई सचिव पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन,विजय कुमार मेलगांडी, बसंती पूर्ति जिला , विजय कुमार मेलगांडी, आजसु जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा, करन महतो, गणेश्वर महतो, खिरोद महतो, नकुल महतो, नरेंद्र महतो, अंगद महतो, खगेश्वर महतो, लक्ष्मण महतो प्रभात कुमार महतो कमलेश महतो, प्रवीर प्रमाणिक, विनोद भगोरिया, सदानंद होता, दिनेश जेना, गौरी शंकर महतो, परदेसी लाल मुंडा, संजीव महतो, सिद्धार्थ शंकर महतो, दुर्योधन महतो, बसंत महतो, बसिल हेंब्रम,रोमित केटियार, धीरज महतो, अजय केटियार,आदि गणमान्य लोगों ने शहीद निर्मल महतो के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बलराज कुमार हिन्दवार ने कहा कि हम अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन निरंतर करते रहेंगे । जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है ।

विधायक ने किया गार्ड वॉल का शिलान्यास


विधायक सुखराम उरांव ने शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन राखा आसनतलिया में गार्ड वॉल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर झारखंड भाषा विकास परिषद के सचिव ओमप्रकाश महतो द्वारा प्राकृतिक कुड़मी नेगा चारि विधि से पूजा अर्चना किया गया। इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक श्याम सुंदर महतो, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष, शंकर लाल महतो, गणेश्वर महतो,राहुल आदित्य एवं तमाम बुद्धिजीवी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा की कुड़मि भवन से नदी के छोर तक मापी एवं पीसीसी पथ तथा कुड़मि भवन से एन एच 75 ई तक पीसीसी पथ का निर्माण डीएमएफटी फंड से इसी विधानसभा कार्यकाल में क्रियान्वयन का प्रयास किया जाएगा ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--