जयंती पर याद की गई मदर टेरेसा कांग्रेसियों ने किया नमन

चाईबासा: सोमवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में अंतरराष्ट्रीय शांति नोबेल पुरस्कार एवं भारत रत्न मदर टेरेसा की जयंती मनाई गई। मौके पर कांग्रेसियों ने मदर टेरेसा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने मदर टेरेसा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार एवं भारत रत्न मदर टेरेसा समाज को नई दिशा देने वाली और गरीबों, अनाथों, असहायों के दुख-दर्द के लिए जीने वाली प्रेम, दया, करुणा की प्रतिमूर्ति थीं। उन्होंने बचपन से ही गरीबी का दौर देखा शिक्षा प्राप्त करते हुए 12 वर्ष की आयु में उन्होंने संकल्प लिया कि वह अपना जीवन दूसरों की सेवा में लगाएंगी और 18 वर्ष की आयु में सिस्ट ऑफ लोरेटो में शामिल हुई। एक बार वह भारत घूमने आई एक्स और उनके मन में भारत के गरीबों को देखकर सेवा का भाव उभरा इसके बाद वह कोलकाता आ गई और दूसरों की सेवा करते हुए 1948 में भारत की नागरिकता ले ली। 1950 में उन्होंने कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की। 1962 में भारत ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया और 1979 में मानव कल्याण कार्य हेतु उन्हें अंतरराष्ट्रीय नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया। 
मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव राज कुमार रजक , कैरा बिरुवा , लियोनार्ड बोदरा , 
जानवी कुदादा , भारत यात्री लक्ष्मण हासदा, दिकू सवैया, त्रिशानु राय , जंग बहादुर , राकेश सिंह , मंजू बिरुवा , महीप कुदादा , सुशील दास , कार्तिक बोस आदि उपस्थित थे ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--