रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आदिवासी सरना समिति हाथिया की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता सफल पूर्वक संपन्न


चक्रधरपुर : आदिवासी सरना समिति हाथिया की ओर से रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी रंगारंग संस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम 2024 आयोजित की गई थी।
ग्रुप डांस ,सिंगल डांस एवं संगीत प्रतियोगिता में लगभग 35 टीमों की भाग लिया । इस डांस प्रतियोगिता में चक्रधरपुर विधानसभा के अलावा जिला से  टीम भी पहुंची थी। 

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सह झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव ने हाथिया गांव में स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन  किया, साथ में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित चक्रधरपुर प्रखंड उप प्रमुख विनय प्रधान एवं झामुमो युवा नेता अमर बोदरा उपस्थित रहे। 

रंगारंग डांस प्रतियोगिता का विजेता इस प्रकार रहे। जिसमें पहला-लवली डांस ग्रुप,सोनुआ- 4000, दूसरा आरडीएस झिंकपानी-3000/, तीसरा-जमुदा नृत्य समूह ओडिशा-1000 एकल नृत्य 1-गुडिया गगराई (मतियादिसाई) 1000 2nd-गरीब बच्चा (लुपुंगबेडा)  500 मुख्य अतिथि ने दिया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--