--ADVERTISEMENT--

गोमहा पर्व के अवसर पर कोंकुवा गांव में हुआ छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

Bangaon : चक्रधरपुर अनुमंडल अंतर्गत बंदगांव प्रखंड के नकटी पंचायत कोंकुवा गांव में गोमहा पर्व के उपलक्ष्य पर मंगलवार को हर वर्ष छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ बतौर मुख्य अतिथि विधायक पुत्र सह झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव एवं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि सह मुखिया मिथुन गागराई व विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम का जोरदार स्वागत किया. तत्पश्चात कुचाई से आये छऊ नृत्य कलाकारों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर नृत्य का शुभारंभ किया. इसके बाद कलाकारों ने सीता हरण, महिषासुर वध, शिव तांडव, अभिमन्यु वध, रामायण, महाभारत जैसे पौराणिक कथाओं पर आधारित कई घटनाओं को नृत्य के माध्यम से दर्शाया गया.

 जिसे देखने के लिए ग्रामीणों के भीड़ उमड़ पड़ी. इस क्रम में बतोर मुख्य अतिथि विधायक पुत्र सह झामुमो नेता सन्नी उरांव कहा कि छऊ नृत्य के माध्यम से पौराणिक कथाओं को आसानी से ग्रामीणों के समझ कलाकार रख पाते हैं. जिससे हमारा संस्कृति जीवित रहता है. छऊ नृत्य आयोजन हेतु हर संभव सहायता दिया जायेगा. साथ ही झारखंड सरकार से बंदगांव प्रखंड में छऊ नृत्य कला संस्कृति केंद्र खोलने का मांग मुख्यमंत्री से किया जायेगा. मौके पर झामुमो जिला संयुक्त सचिव प्रदीप महतो, सुनील लागुरी, सुब्रत प्रधान, राजेश नायक, पहलवान महतो, अरूप चटर्जी, सुभाष कालिंदी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--