--ADVERTISEMENT--

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल करने लगी जेल अदालत,5 मामलो का निष्पादन हुआ,पांच बंदी हुए रिहा

Chaibasa : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के तत्वावधान में स्थानीय मंडल कारा में जेल अदालत-सह- विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजन का शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी विनोद कुमार, डालसा सचिव राजीव कुमार सिंह, रेलवे दंडाधिकारी मनजीत कुमार साहू, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अंकित कुमार सिंह ने किया।
जेल अदालत मे श्री साहू के बेंच में कुल सात मामले प्रस्तुत किये गए थे जिसमे पांच मामले का निष्पादन किया गया और पांच बंदियों को रिहा किया गया।

इस दौरान बंदियों के बीच विधिक जागरूकता का भी आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विनोद कुमार सी जे एम ने कोर्ट की प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी बंदियों को प्रदान की, सचिव राजीव कुमार सिंह ने प्राधिकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का वर्णन किया , इस मौके पर एल ए डी सी के उप प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद दास ने भी बंदियों को संबोधित किया।

मंच का संचालन डालसा के सदस्य विकास दोदराजका ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कारा अधीक्षक सुनील कुमार ने किया इस मौके पर एल ए डी सी के सहायक एल ए डी सी रत्नेश कुमार, सुनील कुमार, जेल अधीक्षक और जेलर सहित संबंधित न्याय पीठ के कर्मचारी भी उपस्थित थे।उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--