--ADVERTISEMENT--

मनसा पूजा के उपलक्ष्य में दो दलों के बीच हुआ मनसा मंगल जात का मुकाबला

ईचागढ़ -सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पिलीद गांव में नगेन महतो द्वारा आयोजित मां मनसा पूजा के उपलक्ष्य में दो दलों के बीच मनसा मंगल जात का मुकाबला हुआ। मां मनसा और चांद सौदागर के उपाख्यान पर आधारित मनसा मंगल जात में राजेन गोप चीतरी व पंचानन पातर पिलीद के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। कब्बाली के तर्ज पर आयोजित मनसा मंगल जात पाला में लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। जात पाला में लोग झुमने पर मजबुर हुआ। 

जात दल के गायक राजेन गोप ने बताया कि मनसा मंगल जात पाला मां मनसा देवी का गुणगान और अलग-अलग उपाख्यान में गीत के माध्यम से माता के प्रति भक्ति के साथ ही मनोरंजन भी होता है। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त मनसा पूजा से मनसा मंगल जात पाला का आयोजन प्रारम्भ होता है और अलग-अलग जगहों पर इसका आयोजन पुरे एक महीने तक आयोजित किया जाता है। मौके पर डोमन महतो, गणपति महतो, नगेन महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--