--ADVERTISEMENT--

आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा का कमिटि का पुर्नगठन


Chakradharpur पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा महासभा कला एवं संस्कृति भवन,हरिगुटू,चाईबासा में आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा राष्ट्रीय कमिटि के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा,झारखंड प्रदेश कमिटि,पश्चिमी सिंहभूम,जिला कमिटि,सदर चाईबासा और जगन्नाथपुर अनुमंडल कमिटि का पुर्नगठन किया गया । आदिवासी "हो" समाज महासभा की नियमावली के तहत निम्न चार-चार पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चयन किया गया ।

 जो निम्न हैं आदिवासी हो समाज युवा महासभा झारखंड प्रदेश कमिटि अध्यक्ष गोविन्द बिरुवा ,उपाध्यक्ष नरसिंह बिरुली ,सचिव गलय चातोम्बा , कोषाध्यक्ष शंकर सिधु आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला समिति पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष शेरसिंह उर्फ गंगाराम बिरूव, उपाध्यक्ष हरिश कुंकल, सचिव ओएबन हेम्ब्रम , कोषाध्यक्ष सत्यव्रत उर्फ छोटू बिरुवा ,आदिवासी हो समाज युवा महासभा अनुमंडल कमिटि ,जगन्नाथपुर अध्यक्ष बलराम लागुरी ,उपाध्यक्ष पुतकर लागुर,सचिव लक्ष्मण तिरिया,कोषाध्यक्ष बलि लागुरी,आदिवासी हो समाज युवा महासभा अनुमंडल कमिटि सदर चाईबासा अध्यक्ष रामेश्वर बिरुवा,उपाध्यक्ष चाहत देवगम, सचिव अशीष तिरिया, कोषाध्यक्ष एलिस बोदरा नव चयनित सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत एवं बधाई दिया गया । साथ ही कमिटि विस्तार करने का राष्ट्रीय कमिटि की ओर से निर्देश भी दिया गया । 

बैठक में आगामी 14 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर तय किये गये "हो" भाषा आंदोलन के तैयारी के संबंध में चर्चा किया गया । दोलाबु दिल्ली 4.0 के तहत इस बार "दूदूगर" थीम के साथ दिल्ली में केन्द्र सरकार के पास भाषा की आवाज को पहुँचाने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया । भाषा आंदोलन से जुड़नेवाले लोगों को आज कल में टिकट कर लेने के लिए भी नये पदाधिकारियों को सलाह दिया गया । 

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड,उपाध्यक्ष सुरा बिरूली,महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पुरती,संयुक्त सचिव रवि बिरूली,संगठन सचिव गोपी लागुरी,राष्ट्रीय सदस्य श्याम बिरूवा,पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसाँवां निर्वतमान जिलाध्यक्ष गोमेया सूंडी,विष्णु बानरा,कोल झारखंड बोदरा,गणेश गागराई,संजय हासदा,लेबा गागराई,सुमन पुरती,फूलमति सिरका,दांसर बोदरा,अयन सूंडी,टाटाराम सामड,प्रमिला बिरूवा,कस्तुरी पिंगुवा,दूदूगर पिंगुवा,योगेश्वर पिंगुवा,संजय लागुरी,उराँव समाज से लालू कुजूर,राज कुमार लकड़ा,बंधुराम सोय आदि लोग मौजूद थे ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--