--ADVERTISEMENT--

आंदोलनकारियों के प्रेरणाश्रोत बने रहेंगे शंकर दा - संघ

तांतनगर/चाईबासा : कुजू डैम आंदोलन के पुरोधा रहे शाहिद गंगा राम कालुंडिया के लड़ाकू साथी ईचा खरकई बांध विरोधी संघ के प्रथम सचिव कदलबेड़ा निवासी स्व शिवचरण आल्डा के सुपुत्र वर्तमान ईचा खरकई बांध विरोधी संघ के सक्रिय सदस्य शंकर सिंह आल्डा जो लंबे समय से बीमार चल रहे थे आज उनके पैतृक गांव में निधन हो गया। 1982 के दौर में डैम की लड़ाई चरम सीमा पर थी उस दौरान संघ का हेडक्वार्टर शंकर सिंह आल्डा का घर हुआ करता था। 

शंकर सिंह आल्डा ने जेल भरो आंदोलन में एक चाणक्य के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई थी। श्री आल्डा अपने पीछे पत्नी दशमा आल्डा के साथ पांच बेटा दो बेटी को छोड़ गए। आज इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ ईचा खरकई बांध विरोधी संघ हमेशा खड़ा है। सिंहबोंगा से दुआ करते हैं कि इस दुखद घड़ी में शोकाकुल परिवार को सहन शक्ति प्रदान करे। 

संघ की ओर से उपाध्यक्ष रेयांस सामड, सलाहकार हरीश चंद्र आल्डा, कोष अध्यक्ष गुलिया कालुंडिया, सह कोषध्यक्ष बिरसा गोडसोरा, सक्रिय सदस्य मनसा बोदरा, मीडिया प्रभारी रविन्द्र आल्डा, मानकी आल्डा, मोना आल्डा और काफी संख्या में आंदोलनकारी , ग्रामीण उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--