--ADVERTISEMENT--

‘सिद्धो-कान्हो युवा खेल क्लब’’ का होगा गठन, प्रत्येक कल्ब को 25,000/- मिलेगा अनुदान


चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की के द्वारा बताया गया कि झारखण्ड खेल नीति-2022 के तहत राज्य में खेल संस्कृति को विकसित करने, ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को सामजिक, संस्कृति, सहित्य, कला खेल में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने के लिए ''सिद्धो-कान्हो युवा खेल क्लब'' का गठन किया जा रहा है, जो ग्राम स्तर, प्रखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि सभी सिद्धो-कान्हो युवा खेल क्लब का रजिस्ट्रेशन 1860 सोसाईटी एक्ट के रूप में कराया जाएगा। निबंधन होने के बाद ग्राम स्तर पर प्रत्येक कल्ब को ₹25,000/- (पच्चीस हजार) अनुदान दिया जायेगा। निबंधन हेतु सदस्यों का आधार कार्ड, फोटो एवं फोन नंबर आवश्यक है। खेल पदाधिकारी ने बताया कि निबंधन हेतु सभी प्रखण्ड कार्यालय में दिनांक 24.08.2024 से कैम्प अभियान चला कर सोसाईटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत निबंधन किया जा रहा है।

◆ निबंधन हेतु आवश्यक कागजात की सूची निम्नवत् है:- 

1. अध्यक्ष/सचिव के द्वारा शपथ-पत्र (जिसमें ₹55 का Adhesive Stamp लगेगा).

2. कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों का मास्क आधार।

3. अध्यक्ष/सचिव द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र (जिसमें ₹20 का Adhesive Stamp लगेगा)

4.कार्यालय का फोटो। (अध्यक्ष/सचिव का आवास)

5.कार्यालय के स्थायी पता हेतु अध्यक्ष/सचिव का बैंक पासबुक, बिजली बिल, राशन कार्ड की छायाप्रति

6.कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों का 3(तीन) सेट फोटो।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--