भालुपानी के जाहिरडीह में समाजसेवी डॉ विजय सिंह ने बिजली ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

बंदगांव : बंदगांव प्रखंड मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर भालूपानी पंचायत के अति दुर्गम एवं जंगल क्षेत्र जाहिरडीह गांव में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने 25 केवी के बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर किया.इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां का ट्रांसफार्मर बिगत 3 महीने से खराब था.जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने मुझे दिया.जिसके बाद ग्रामीणों के साथ मैंने बिजली विभाग के एसडीओ से मिलकर यहां ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया हूँ. उन्होंने कहा अब ग्रामीणों को बिजली की समस्या नहीं रहेगी.जंगल क्षेत्र होने के कारण यहां जंगली जानवरों के आने का भी डर रहता है.बच्चे को रात्रि में पढ़ाई की भी दिक्कत होती थी.यहां बिजली रहने से बहुत सारी समस्या का निदान होगा. उन्होंने कहा यह क्षेत्र झारखंड आंदोलनकारियों का महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है. यहां पर आंदोलनकारियों ने इस क्षेत्र में रहकर आंदोलन की लड़ाई लड़ी थी.झारखंड अलग राज्य बना मगर क्षेत्र का विकास आज तक नहीं हो पाय. सभी लोगों ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है . मगर आज भी यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है. हमारी कोशिश है कि इस क्षेत्र के लोगों को मुलभुत सुविधा उपलब्ध हो. इस मौके पर कानू सोय,भोंज सोय, साधु चरण सोय,बुधन सोय,राउतु सोय,मनोज सोय, बागुन सोय, मोनू सोय, कैरा सोय, दिनेश सोय, संतलाल सोय, राजनाथ सोय, शुरू सोय, शुकरमणि सोय, लेम्बो सोय, माकी सोय, गुरुवारी सोय, श्रीमती सोय, तुरी सोय समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--