Sonari missing aircraft : सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा ट्रेनी एयरक्राफ्ट लापता, चांडिल डैम में तलाशी अभियान जारी

जमशेदपुर: मंगलवार को सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले प्रशिक्षु विमान वीटी जूलियट (वीटी ताज) का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। विमान के लापता होने के बाद एनडीआरएफ और चांडिल अनुमंडल प्रशासन की टीम ने चांडिल डैम में खोज अभियान शुरू किया है। इस अभियान में चांडिल एसडीएम शुभ्रा रानी, एसडीपीओ और बीडीओ समेत कई अन्य अधिकारी शामिल हैं।

मंगलवार को सुबह 11 बजे सोनारी एयरपोर्ट से विमान ने उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के 20 मिनट बाद ही उसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से टूट गया। अंतिम लोकेशन सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह इलाके में मिला था। पूरे दिन विमान को लेकर तरह-तरह की अफवाहें और कयास लगते रहे। कुछ खबरों में बताया गया कि पटमदा थाना क्षेत्र के आमदा पहाड़ी इलाके में विमान क्रैश हुआ है, लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी।

बाद में शाम को खबर मिली कि नीमडीह के पियालडीह गांव के पास, कैला गढ़ शिव मंदिर के निकट, स्थानीय ग्रामीणों रुसू माझी और तपन माझी ने विमान को चांडिल डैम में गिरते हुए देखा। उन्होंने प्रशासन को इसकी जानकारी दी और लोकेशन भी साझा किया। इसी सूचना के आधार पर बुधवार सुबह से प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों ने चांडिल डैम में खोज अभियान शुरू किया।

गौरतलब है कि लापता विमान में एक पायलट और एक प्रशिक्षु पायलट सवार थे। अल्केमिस्ट एविएशन के मालिक मृणाल पाल ने इस विमान को संचालित किया था। मंगलवार को पूरे दिन विमान की तलाश में सरायकेला और जमशेदपुर की टीमें जुटी रहीं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अब चांडिल डैम में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक विमान में सवार लोगों की स्थिति को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाई गई है, लेकिन विमान और उसमें सवार लोगों का कोई ठोस पता नहीं चल सका है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--