श्री श्री राधा गोविंद मंदिर पांच मोड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित, निकाली नगर संकीर्तन, उमड़ी भीड़

चक्रधरपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को चक्रधरपुर शहर के श्री श्री राधा गोविंद मंदिर पांच मोड में भजन कीर्तन के साथ नगर संकीर्तन निकल गई. करीब 8:00 मंदिर के पुजारी संजीव रथ ने भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा-अर्चना किया. इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण की रात को आकर्षक फूलों से सजाया गया और नगर संकीर्तन भ्रमण कराया गया. मंदिर परिसर से नगर संकीर्तन निकाल कर इतवारी बाजार, त्रिशूल चौक, कुसुमकुंज मोड, एलआईसी बिल्डिंग, रेलवे ओवरब्रिज, पवन चौक, बाटा रोड, पुरानी रांची रोड, शहीद भगत सिंह चौक, चेक नाका, थाना रोड होते हुए पुरानीबस्ती श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंची. 

जहां जमशेदपुर से आए प्रभु सत्य कृष्ण दास ने भगवान श्रीकृष्ण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बताया कि श्रीमद् भागवत कथा में भगवान के अवतारों की कथा बार-बार सुननी चाहिए. इससे हृदय का विकार दूर हो जाता है. अपने अवतार के माध्यम से श्रीहरी ने मानव जीवन को समझाने का प्रयास किया है. घर में श्रीमद्भगवत की पूजा होनी चाहिए.

इसके बाद नगर संकीर्तन राजवाड़ी रोड, पवन चौक, रेलवे ओवर ब्रिज, हनुमान चौक और रेलवे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची. मंदिर में पश्चिम बंगाल से आए कीर्तन मंडली के सदस्यों द्वारा भगवान का नाम जाप किया गया. जिससे क्षेत्र भक्तिमय हों उठा. 
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के प्रमुख आदिकांत षाड़ंगी, शंभू षाड़ंगी, शिव मोहंती, अनुज प्रधान, अनूप दास, मिथुन प्रधान, अभिषेक खालको, दमयंती नाग, रितु नाग आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--