--ADVERTISEMENT--

चांडिल प्रखण्ड में हाथीयों का दहशत , सुखराम हेम्ब्रम ने ग्रामीणों के बीच बांटे टर्च और पटाखा

ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखण्ड के बातकम कोचा में स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सह समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम ने ग्रामीणों के बीच टार्च व पटाखा का वितरण किया। आये दिन चांडिल बाजार एवं आस पास के गांवों में हाथियों द्वारा कहर बरपाया जा रहा है। हाथियों ने कुछ घरों को और सिंहभूम कॉलेज चांडिल का चार दिवारी को भी नुकसान पहुंचाया है। वहीं सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि कुछ ना कुछ प्रतिदिन सुनने को मिलता है। कभी घर तोड़ने का मामला तो कभी जान माल की क्षति का मामला प्रकाश में आते रहता है। उन्होंने कहा कि फिर भी वन विभाग मौन है। उन्होंने कहा 
कि हाथी प्रभावित क्षेत्र बातकोम कोचा में ग्रामीणों के बीच अपने आवास में निजी स्तर से टॉर्च लाइट और पटाखे का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि उड़ीसा, बंगाल आदि क्षेत्रों से भी हाथीयों का झुंड ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचते हैं। दलमा आश्रयणी से भी हाथीयों का झुंड गांवों में आकर उत्पात मचाते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हाथीयों का समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार कर योजना बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों का आशीर्वाद मिला तो हाथी, विस्थापित व किसानों का समस्याओं का समाधान करने का दिशा में कार्य किया जाएगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--