अजय साह की योग्यता से पार्टी को मिलेगा लाभ: जितेंद्र नाथ ओझा


चक्रधरपुर: चक्रधरपुर निवासी अजय साह को झारखंड भाजपा में “प्रदेश प्रवक्ता” बनाए जाने पर भाजपा जिला प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाये दी है। श्री ओझा ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अजय साह केंद्रीय विद्यालय, चक्रधरपुर से स्कूल टॉप करने के बाद दिल्ली और पुणे से इनकी पढ़ाई हुई है। इंजीनियरिंग और लॉ की पढ़ाई करने के बाद वर्तमान में पीएचडी के छात्र है।

श्री साह विगत 16 वर्षों से शिक्षा जगत से जुड़े हुए है। चाणक्य आईएएस अकैडमी समेत देश के कई यूपीएससी कोचिंग संस्थानों में शिक्षक की भूमिका में कार्य करते है। भारत सरकार के ऑडिट विभाग में नौकरी छोड़ कर शिक्षक के पेशे में आये थे। पिछले साल भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से झारखंड सरकार द्वारा इन्हें “बाल कल्याण समिति” राँची के अध्यक्ष पद से हटाया गया था। 

श्री साह जैसे योग्य व्यक्ति को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जैसे अहम रोल मिलने पर पार्टी को और भी मज़बूती मिलेगी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--