आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा की टीम ने विभिन्न चौक-चौराहों पर बंद का समर्थन किया

चाईबासा: भारत बंद के सर्मथन में आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा का टीम ने चाईबासा के विभिन्न चौक-चौराहों पर बंद का समर्थन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड के नेतृत्व में बाईक रैली से गितिलपी चौक, ताम्बो चौक, बाईपास, बस स्टैण्ड, मंगलाहाट,बड़ी बाजार,सुपलसाई, पोस्ट ऑफिस चौक, महुलसाई, मयुर चौक और मंगलाहाट आदि जगहों का भ्रमण किया। एसटी-एससी आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया । 

एसटी-एससी जिन्दाबाद,आदिवासी एकता जिन्दाबाद,आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा जिन्दाबाद का का नारा हर जगह बुलंद किया । इतना ही नही चाईबासा कोर्ट के पास सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ में जमकर नारेबाजी किया और आदिवासी आरक्षण के अन्याय के विरूद्ध आम लोगों को साथ देने के लिए अपील किया गया ।

         चाईबासा शहर और मुख्य सड़क में जबरन दुकान खोलने वाले विभिन्न दुकानों के मालिकों को कड़ी चेतावनी दिया गया । नही मानने वालों के साथ जगह-जगह पर बक-झक भी होने लगा और अंततः लोगों को दूकान बंद कराया गया । इस दौरान दो-तीन पेट्रोल पंप को चालु अवस्था में देखकर आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा का टीम सीधे आ धमके । सीधे तौर पर बंद का समर्थन देने के लिए आम लोगों को नसीहत दिया गया ।

          इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पुरती,संयुक्त सचिव रवि बिरूली,शिक्षा सचिव शांति सिधु,प्रदेश अध्यक्ष गोबिन्द बिरूवा,जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा,कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरूवा,मधु चातर,लेबा गागराई,सुरेन्द्र पुरती,कमलेश बिरूवा,अशीष तिरिया,रीना चातर,विनीता पुरती,मार्टिन गागराई,सुरेश पिंगुवा,सुमित बानरा,थॉमस राज बिरूवा,पवन बिरूवा,दूदूगर पिंगुवा,जगमोहन पुरती,टाटका हेम्ब्रम,शंकर सिधु,टाटाराम सामड आदि लोग मौजूद थे ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--