28 को रहेगा वाहन परिचालन पर पाबंदी, जाने कहां कहां वाहनों का पर रहेगी पाबंदी

सरायकेला-खरसावाँ : जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार 28 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रस्तावित सरायकेला-खरसावाँ दौरे के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अनुमण्डल पदाधिकारी, सरायकेला के प्रस्ताव के अनुसार, मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में उनके समर्थकों के आगमन की संभावना जताई गई है, जिसके कारण यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने के उद्देश्य से जिले के कई स्थानों पर मालवाहक छोटी एवं बड़ी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

प्रतिबंधित स्थान:

1. सरायकेला थाना अंतर्गत चाईबासा रोड में भाजपा कार्यालय के पास
2. सरायकेला थाना अंतर्गत खरसावाँ रोड में बिरसा चौक के पास
3. सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-राजनगर मार्ग में एम०पी० साहू पेट्रोल पम्प के समीप बायपास रोड
4. काण्ड्रा थाना अंतर्गत गिद्दीबेड़ा टॉल प्लाजा के पास
5. आदित्यपुर थाना अंतर्गत आदित्यपुर टॉल प्लाजा
6. आदित्यपुर सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र

समय:
यह प्रतिबंध 28 अगस्त 2024 को प्रातः 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लागू रहेगा।

इस दौरान, इन स्थानों पर सभी प्रकार के छोटी और बड़ी व्यवसायिक वाहनों का परिचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करें।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--