--ADVERTISEMENT--

वृद्धा पेंशन के लिए दर-दर भटकने को विवश है धालभूमगढ़ की यह वृद्ध महिला

प्रखंड के अंतर्गत कनास पंचायत के सिरीसबनी गांव की वृद्ध एवं असहाय महिला माइनो मुर्मू उम्र करीब 50 साल आज से करीबन 4 वर्षों से वृद्धा पेंशन एवं राशन कार्ड के द्वारा राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है पीड़ित महिला ने भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन के सामने आकर आपबीती अपनी समस्या रखी वृद्ध महिला डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन से गुहार लगाते हुए यह कहा वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए मैंने बहुत बार परेशानी उठाकर किसी तरह उम्मीद लेकर पंचायत मुख्यालय पहुंचती थी तो वहां संबंधित कर्मी अक्सर गायब मिलते थे कुछ वर्ष पहले मेरे घर पूरी तरह जलकर राख हो गया था मुझे ब्लॉक ऑफिस द्वारा आश्वासन मिला था कि मुझे मुआवजा मिलेगा पर आज तक 20 किलो चावल और एक त्रिपाल सिर्फ ब्लॉक परिसर के सौजन्य से मिली थी मजबूरियां और असहाय में यह महिला अब प्रखंड कार्यालय पहुंचती है तो वहां भी इस योजना के संबंधित कर्मी महिलाएं की मदद करने की जरूरत नहीं समझते थे सारी बातों को सुनने के बाद डॉक्टर सुनीता दवदूत सोरेन ने कहा घाटशिला विधानसभा के अंतर्गत सारे प्रखंड के वैसे तो वृद्धा पेंशन के लिए प्रखंड की कोई महिला अहर्ता रहती है मगर सबसे ज्यादा परेशानी उन महिलाओं को होती है जो वृद्ध भी है और असाही भी है ऐसी महिलाओं को अगर पेंशन का लाभ मिल जाता तो उनका जीवन थोड़ा आसान हो जाता मगर प्रखंड कार्यालय से संबंधित कर्मियों की उदासीनता की वजह से ऐसी असहाय एवं वृद्ध महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है कोई उसकी सुनने वाला नहीं है महिला ने कहा ग्राम पंचायत में कई बार उन्होंने फॉर्म भरकर दी है पर वहां से सिर्फ यही कहा जाता है कि आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जाएगा पर आज तक नसीब नहीं हुआ पर आज तक नसीब नहीं हुआ! 
4 साल पहले पति की मौत होने के बाद भी वृद्धि एवं असहाय महिला को आज तक वृद्ध को वृद्धपेंशन नसीब नहीं हुआ! और वर्तमान सरकार यह दावा कर रही है कि मैं पेंशन हर असहाय एवं जरूरतमंद को दे रहा हूं उन्होंने वृद्धि एवं असहाय महिला को आश्वासन देते हुए कहा कि मैं बहुत जल्दी आपका पेंशन एवं बाकी समस्या के लिए सरकारी विभाग के अधिकारी से बात करूंगी !
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--