आदिवासी उरांव समाज संघ बैठक संपन्न, कर्मा पूजा एवं कर्मा त्यौहार को लेकर हुई विशेष चर्चा

चाईबासा: आदिवासी उरांव समाज संघ की एक बैठक स्थानीय पुलहातु कुडुख सामुदायिक भवन में अध्यक्ष संचू तिर्की की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l बैठक में उरांव समुदाय का महान धार्मिक त्योहार कर्मा पूजा एवं कर्मा त्यौहार के उपलक्ष में आयोजित की जाने वाली शहीद राम भगवान केरकेट्टा करमा पर्व द्वि-दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता पर चर्चा की गई l अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री संचू तिर्की ने कहा कर्मा पूजा को पूरे नियम से करने एवं त्योहार आपसी सदभाव और उल्लासपूर्वक मनाने की अपील की l
 बैठक को संबोधित करते हुए सचिव अनिल लकड़ा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष भादो महीने के शुक्ल पक्ष एकादशी को सर्वत्र कर्मा त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है l 

तदनुसार इस वर्ष शुक्ल पक्ष का भादो एकादशी 14 सितंबर (शनिवार) को पड़ रहा, जिस तिथि को कर्मा पूजन त्यौहार मनाया जाएगा एवं 15 सितंबर (रविवार) को करमा विसर्जन किया जाएगा l परंपरा के अनुसार त्योहार तिथि के 1 दिन पूर्व अर्थात 13 सितंबर (शुक्रवार) को जागरण का कार्यक्रम किया जाएगा l त्योहार से संबंधित पंपलेट एवं पोस्टर का वितरण किया गया l विदित हो कि 13 सितंबर को ही कारगिल युद्ध में प्राण न्योछावर करने वाले शहीद राम भगवान केरकेट्टा की पुण्यतिथि है l क्योंकि कर्मा त्यौहार के एक दिन पूर्व अर्थात उरांव समुदाय का नया अन्न प्रसाद ग्रहण करने की परंपरा है l अतएव बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संध्या 4:00 बजे पोस्ट ऑफिस चौक में स्थित शहीद राम भगवान केरकेट्टा की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पण करने का कार्यक्रम किया जाए l बैठक के दूसरे मुद्दे त्यौहार के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले द्वि-दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद पर भी चर्चा किया गया l 

इस विषय पर वक्तव्य देते हुए खेल सचिव श्री अनिल लकड़ा ने कहा कि पिछले 39 सालों से यह आयोजन काफी भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ किया जाता रहा है l इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सिंहभूम स्पोर्ट्स मैदान में निर्धारित तिथि 17 एवं 18 सितंबर को भव्य तरीके से किया जाएगा l उन्होंने समाज के सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं से आयोजन की तैयारी करने एवं सफल बनाने की अपील की l मुख्य सलाहकार श्री सहदेव किस्पोट्टा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मा त्यौहार के तुरंत बाद यह आयोजन हमारे इस्ट मित्रों,परिजनों एवं सभी भाई-बहनों का एक विशाल मिलन समारोह होता है l ज्ञातव्य है कि प्रत्येक वर्ष चाईबासा क्षेत्र के अतिरिक्त रांची, जमशेदपुर, बोकारो, जादुगोडा, राउरकेला एवं विभिन्न प्रांतो के करीब 40 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेती है, जिसकी भव्यता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है l अन्य मुद्दे के तहत अध्यक्ष श्री संचू तिर्की ने समाज के कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं का निशुल्क कोचिंग क्लास आरंभ करवाने की भी जानकारी दी l उन्होंने घोषणा की कि 01 सितंबर 2024 से यह कोचिंग क्लास शुरू हो जाएगी l 

इस विषय पर श्री सहदेव किस्पोट्टा ने कहा कि शिक्षित समाज से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सकता है, अतएव बच्चों में शिक्षा की जड़ों को मजबूत करना होगा l इसके लिए इस नि:शुल्क कोचिंग क्लास निश्चित ही हमारे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा l इस कोचिंग का नाम सृजन कोचिंग फाउंडेशन रखा गया है,और इसके सफल संचालन के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई l अंत में उप सचिव श्री लालू कुजूर ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं सभा समाप्ति की घोषणा की l बैठक को सफल बनाने में श्री दुर्गा खलखो, मंगल खलखो, लक्ष्मण बरहा, बाबूलाल बरहा, भरत खलखो, संजय कच्छप, कृष्णा टोप्पो, महाबीर बरहा, मंगल खलखो,भरत कुजूर, पन्नालाल कच्छप, बाबूलाल कुजूर, चन्दन कच्छप, गणेश कच्छप, खुदिया कुजूर, तेजो कच्छप, सुशील बरहा, छेदु मिंज, राजकमल लकड़ा,भीम बरहा,शम्भू कच्छप, शम्भू टोप्पो, सुमित बरहा,बिक्रम खलखो,सोमरा बाड़ा, बिजय बाड़ा,लक्ष्मी कच्छप, लक्ष्मी बरहा, किरण नुनिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा l
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--