दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न,समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए किया रहा हर संभव प्रयास: डॉ. विजय 


चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड की सुरबुड़ा पंचायत के रांसीपता गांव में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई, विशिष्ट अतिथि भारतीय आदिवासी पार्टी के जिला प्रभारी चन्द्रशेखर मुंडा,सम्मानित अतिथि सहदेव मुंडा उपस्थित थे.प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीएस बान्धासाई व एसी 77 फुटबॉल टीम के बीच खेल गया.इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. विजय सिंह गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया.मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुये खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए.खेल में हार जीत लगी रहती है,हारने वाले खिलाड़ी निराश न हो, बल्कि अगली खेल में बेहतर करने का प्रयास करें, अवश्य ही सफलता मिलेगी.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए वे हर संभव प्रयासरत है.समय-समय पर खिलाड़ियों को फुटबॉल व खेल सामाग्री प्रदान कर आगे बढ़ाया जा रहा है.इस अवसर पर भारतीय आदिवासी पार्टी के जिला प्रभारी चन्द्रशेखर मुंडा,सम्मानित अतिथि सहदेव मुंडा ने भी संबोधित करते हुये खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.इस अवसर पर फाइनल मैच के विजेता टीम बीएस बान्धासाईं की टीम रहीं.वहीं एसी 77 की टीम उप विजेता बनी.जबकि तृतीय स्थान पर ताराचांद फुटबॉल टीम व चौथे स्थान आटर्स इलेवन फुटबॉल टीम रहीं.इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. विजय सिंह गागराई ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर भविष्य में भी बेहतर खेलने की शुभकामनाएं दी.प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समिति के गोमया गागराई, दामु गागराई, कुंवर सिंह बोदरा, बबलू मुखी, गंगाराम गागराई, मुन्ना केराई, मानकी गागराई, मांगा गागराई, पोन्डेराम गागराई, लक्ष्मण सिजुई, घासीराम केराई, रंजीत बांकिरा, राजा बांकिरा, विष्णु केराई,सामु केराई समेत अन्य व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--