नेहा निषाद की टीम के सौजन्य से 40 बच्चो के बीच किया गया छाता वितरण

चाईबासा: समाज सेवी नेहा निषाद की टीम के द्वारा चाईबासा से सटे विभिन्न गाँव में निशुल्क ट्यूशन चलाया जा रहा है। कोरोना काल से चलाये जा रहे इस ट्यूशन मे पढ़ने वाले बच्चो को कॉपी, पेंसिल और पढाई से संबंधित समान निशुल्क देकर उनका होसला बढ़ाया जाता है। इस नेक कार्य में कुछ युवा वर्ग बढ़ चढ़ कर साथ देते है और अपने जेब खर्च से मदद करते है।आज इसी कड़ी मे बारिश को देखते हुए गाँव में पढ़ रहे असमर्थ बच्चो के बीच छाता का वितरण किया गया। लगभग 40 बच्चो को छाता प्रदान किया गया ताकि उन्हे स्कूल जाने मे बारिश के कारण परेशानी न हो और वो बीमार न पड़े। नेहा निषाद ने बताया कि कुछ बच्चो ने इच्छा जाहिर की थी कि उन्हे छाता की जरूरत है। आर्थिक स्थिति अच्छी नही होने के कारण वो प्लास्टिक से सर ढाँक कर स्कूल जाते है। इसे ध्यान में रखते हुए टीम ने आपसी सहयोग से 40 छातो को बच्चो के बीच वितरण किया। इस कार्य में समाजसेवी लक्ष्मी बारहा जी भी शामिल हुई। इसे सफल बनाने में मुख्य रूप से जोबा, प्रशांत, दिव्या,अभय, अंकित, राजू, अभिजित का विशेष सहयोग रहा।।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--