--ADVERTISEMENT--

डालसा व झालसा की ओर से ग्रामीणों को किया जागरूक


ईचागढ़- सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के घाटिया गांव में झालसा व डालसा की ओर से ग्रामीणों को दिव्यांग व महिलाओं का अधिकार को लेकर जागरूक किया गया। झालसा रांची और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में सचिव तौसीफ मेराज़ डालसा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा सरायकेला खरसावां एवं विधिक सेवा समिति चांडिल की ओर से दिव्यांग बच्चों व महिलाओं से संबंधित जानकारी पीएलवी कार्तिक गोप ने ग्रामीणों को दिया। 15 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले विषेश अभियान के संबंध में भी जानकारी दिया। गाँव के ग्रामीण को प्रायोग एवं पालन पोषण योजना से लाभ लेने एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम किया गया । लोगों को जानकारी देते हुए कहा की इस कार्यक्रम को 45 दीनों तक चलाया जाएगा। जिसमें दिव्यांग बच्चों का अधिकार और महिलाओं का अधिकार के बारे मे ग्रामीणो को जागरूक किया जाएगा। मौके पर गांव के महिलाएं उपस्थित हुए।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--