माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा के प्रयास से खूँटपानी अंचल में शामिल तीन पंचायतों के 24 राजस्व ग्रामों को सदर अंचल चाईबासा के नया हल्का सं०-VI किया जाएगा शामिल


- झारखण्ड सरकार राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने मंत्रिपरिषद की स्वीकृति हेतु किया लिखित पत्र जारी

- मंत्री दीपक बिरूवा ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रति जताया आभार

चाईबासा : माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा के प्रयास से पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तर्गत खूँटपानी अंचल में सम्मिलित कुल 3 (तीन) पंचायत यथा बरकेला, पण्डावीर एवं बड़ालागिया में स्थित कुल 24 राजस्व ग्रामों को सदर अंचल चाईबासा अंतर्गत नया हल्का सं०-VI बनाते हुए सदर अंचल चाईबासा में शामिल करते हुए सभी राजस्व संबंधी कार्यों को स्थानांतरित किया जाएगा। इसे लेकर झारखण्ड सरकार राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने मंत्रिपरिषद की स्वीकृति हेतु लिखित पत्र जारी कर दिया है। 
 जिसमे कहा गया है कि पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तर्गत खूँटपानी अंचल में सम्मिलित कुल 3 (तीन) पंचायत यथा बरकेला, पण्डावीर एवं बड़ालागिया में स्थित कुल 24 राजस्व ग्रामों को राजस्व कार्य के दृष्टिकोण से सदर अंचल, चाईबासा में सम्मिलित करते हुए नया हल्का सं०-VI बनाते हुए अधिसूचित करने हेतु प्रस्ताव दिया गया है। मंत्री जी ने इसे लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया है। 
 ग्रामीण विकास विभाग की अधिसूचना सं0-4195, दिनांक-13.08.2015 द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तर्गत खूँटपानी प्रखण्ड के 03 पंचायतों यथा बरकेला, पण्डावीर एवं बड़ालागिया को (सभी राजस्व ग्राम सहित) सदर प्रखण्ड, चाईबासा में सम्मिलित किया गया है। उक्त अधिसूचना के आलोक में खूँटपानी प्रखण्ड के तीनों पंचायतों के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं को सदर प्रखण्ड से संचालित किया जा रहा है। परंतु उक्त तीनों पंचायत अंतर्गत राजस्व संबंधी कार्यों (यथा भूमि प्रतिवेदन, नामांतरण, सीमांकन, ऑनलाईन पंजी-II तथा खतियान का त्रुटि निराकरण, अपील वाद, निबंधन, राजस्व न्यायालय वाद एवं जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करना) को खूँटपानी अंचल से निष्पादित किया जा रहा है।
 इस प्रकार उक्त तीनों पंचायतों के आम ग्रामीणजनों को विकास संबंधी कार्यों के लिए एक प्रखण्ड एवं राजस्व संबंधी कार्यों के लिए दूसरे प्रखण्ड जाना पड़ रहा है। साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी उक्त क्षेत्र में दो अलग-अलग प्रखण्डों के नियंत्रण से विधि व्यवस्था संधारण में कठिनाई महसूस की जा रही है।
 सम्प्रति सदर अंचल, चाईबासा में कुल 05 हल्का संधारित है, जिसमें खूँटपानी अंचल के हल्का सं०-४ (सभी मौजा सहित) को सदर अंचल, चाईबासा में सम्मिलित किये जाने पर सदर अंचल, चाईबासा में कुल 6 (छ) हल्का हो जायगा। 
अब खूँटपानी अंचल के हल्का सं०-V के 03 (तीन) पंचायतों के अंतर्गत 24 (चौबीस) राजस्व ग्रामों को खूँटपानी अंचल से अलग करते हुए सदर अंचल, चाईबासा में नया हल्का सं०-VI बनाते हुए शामिल किया जाएगा । इन 24 ग्रामों के सभी राजस्व कार्य (सूचना प्रोद्योगिकी दूल/पोर्टल सहित) सदर अंचल, चाईबासा से संचालित किए जाएंगे।

झामुमो नेताओं ने मंत्री जी के प्रति जताया आभार
- इधर तीन पंचायत के 24 राजस्व गांवों के ग्रामीणों की समस्या का समाधान होता देख झामुमो सदर प्रखंड अध्यक्ष श्री सतीश सुंडी, चंद्र मोहन देवगम, सेबोन बोयपाई, धनुर्जय देवगम, राजू सुंडी, माना कुदादा, समेत अन्य ने माननीय मंत्री दीपक बिरुवा के प्रति आभार जताया है। माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा जी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार, जिन्होंने अपने प्रयास से इन तीन पंचायत के ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए दूर करने का प्रयास किया। अब यहां के लोगों को प्रखंड अंचल कार्यों के लिए काफी सुविधा होगी। यहां के ग्रामीणों को दो-दो प्रखंडों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। क्योंकि पहले तीनों पंचायतों के आम ग्रामीणजनों को विकास संबंधी कार्यों के लिए एक प्रखण्ड एवं राजस्व संबंधी कार्यों के लिए दूसरे प्रखण्ड जाना पड़ रहा था।            

सदर अंचल चाईबासा में सम्मिलित किये जाने वाले पंचायत व गांवों के नाम

 पंचायत - बरकेला
गांव का नाम
1. बरकेला (656)
2. वेतनसिका बारूकुटी (662)
3. लतारसिका (655)
4. कदलासोकवा (661)
5. जालदा (660)
6. करकट्टा (664)
7. चिटीमिटी (बेचिरागी)

पंचायत - पण्डावीर
1. पण्डावीर (657)
2. सिंगीजारी (778)
3. जोजोहातु (779)
4. बड़ाबाकउ (780)
5. कुरजुली (781)
6. छोटाबंकार (782)
7. पेटापेटी (783)
B. अंजेदबेड़ा (776)
9. पासुबेड़ा (658)
10. हेस्साबोध (659)

पंचायत - बड़ालागिया
1. बड़ालागिया (672)
2. छोटालागिया (670)
3. कबरागुडु (673)
4. जोगीदारू (674)
5. तिलाईसुद (675)
6. रोरो (676)
7. कैचावईपी (777)
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--