--ADVERTISEMENT--

15 प्रखंडों के पंचायतों में और 02 नगर निकाय क्षेत्र के 03 वार्ड में आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में आज 30 अगस्त से 15 सितंबर तक "आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वारा"1 कार्यक्रम का का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत आज जिले के कुल 15 प्रखंडों के पंचायतों में और 02 नगर निकाय क्षेत्र के 03 वार्ड में आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। 

आयोजित शिविरों में झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण, सभी प्रकार की पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड वितरण, सामुदायिक वन पट्टा/व्यक्तिगत वन पट्टा, से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए ऑन-द-स्पॉट परिसंपत्तियों / सरकारी लाभों का वितरण, स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र का वितरण, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण तथा डीबीटी के तहत राशि का वितरण, स्वयं सहायता समूह / क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड का वितरण, घोती/साड़ी/लूंगी का वितरण एवं कंबल का वितरण के साथ-साथ ऑन-द-स्पॉट राजस्व अभिलेखों में संशोधन/परिमार्जन,जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र में जरुरी संशोधन आधार/राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबधित शिकायत का निवारण भी आयोजित कैंप में ससमय किया जा रहा है।

आज जिले के विभिन्न प्रखंडो के विभिन्न पंचायतों मे आयोजित आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वारा" कार्यक्रम के शिविर के दौरान कुल 3678 आवेदन प्राप्त किए गए हैं जिसमें ससमय 05 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है, किसी भी आवेदन को रिजेक्ट नहीं किया गया है, शेष 3673 आवेदन पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--