--ADVERTISEMENT--

राज्य एथलेटिक्स में 32 खिलाड़ी जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे

रामगढ़ के रजरप्पा में 28-29 सितंबर को होगी

चाईबासा : आगामी 28-29 सितंबर को रामगढ़ के रजरप्पा में 18 वीं झारखंड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला से 32 खिलाड़ीयों का चयन पिछले जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर किया गया। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स के रजत पदक विजेता राहुल बोबोंगा भी शामिल है।

चयनित खिलाड़ीयों का नाम आज पश्चिमी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार नायक ने किया - बालिका वर्ग में गुरुबारी बांकिरा,यशमिता कुमारी गोंड, पूजा महतो,परतिका महतो, ललिता नायक, अंजलि दास, ललिता पिंगुवा,मेघा कुमारी नायक,सुखमणि पिंगुवा, लक्ष्मी पिंगुवा,जानो तियु, सोनिया हेससा, प्रियंका नायक, त्रिपुरा प्रधान, सुनिता तिरीया, बालक वर्ग में राहुल बोबोंगा ,नेल्सन सोय, सुदेश सवैयां, परमेश्वर प्रधान, सन्नी कोडाह,अमित मुखी,कृष्णा बोदरा, प्रधान करोवा, विशाल मुर्मू, आश्रित सामशुखा,कुजरी अंगरिया, बिक्रम चांपिया,बैगो जेराई है,इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये सभी खिलाड़ी 27 सितंबर को चक्रधरपुर से‌ ट्रेन से रवाना होंगे, अधिक जानकारी के लिए एसोसिएशन के महासचिव से फोन पर संपर्क कर सकते हैं।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--