--ADVERTISEMENT--

बालक मध्य विद्यालय सरायकेला की प्रंगाण में रसोईया सह सहायिका के एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

सरायकेला (Jagdish Sen) : प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के रसोईया सह सहायिका के एकदिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इसके तहत सरायकेला प्रखंड के बालक मध्य विद्यालय सरायकेला में चंचल द्वारा, मध्य विद्यालय सीनी में प्रशिक्षक हेमा सरदार द्वारा सहित प्रखंड के नित्यानंद उच्च विद्यालय सिंदरी में रसोईया सह सहायिका को प्रशिक्षण दिया गया। झारखंड राज्य मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए माड्यूल के निर्देशों के तहत एजेंसी मेसर्स एसेंशिभ एडुकेयर लिमिटेड द्वारा रसोईया सा सहायिकाओं को प्रशिक्षण देते हुए पूरी तरह से हाइजीन मेंटेन करते हुए स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन पकाने और सुरक्षित तरीके से परोस कर खिलाने के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। 

प्रशिक्षण का अनुश्रवण करते हुए सरायकेला प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार एवं प्रखंड मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी राजाराम महतो ने बताया कि प्रशिक्षण का आयोजन सभी प्रखंडों प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--