--ADVERTISEMENT--

झोलाछाप डॉक्टर चला रहा है नर्सिंग होम, करता है प्रतिदिन सिजेरियन ऑपरेशन: सोनाराम देवगम

चाईबासा: आज सोनाराम देवगम, सचिव, झामुमो, प० सिंहभूम जिला समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा है कि लोगों की शिकायत के बाद मामला प्रकाश में आया है कि चाईबासा शहर से सटे संकोसाई, चक्रधरपुर रोड स्थित ओम नर्सिंग होम के संचालक झोलाछाप डॉक्टर एल के साहू जो कि वास्तव में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं, खुद को एमबीबीएस एवं जेनरल फिजिशियन और सर्जन घोषित कर मरीजों को गुमराह करने के साथ ही अधिक पैसे कमाने के लालच में बिना एनेस्थेटिस्ट और सर्जन के ही खुद डिलीवरी पेशेंट की सर्जरी (सिजेरियन ऑपरेशन) तथा बावासीर आदि का सर्जरी करके मरीजों की जिन्दगी से खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं, ओटी नोट और सीसीटीवी फुटेज का जांच करने पर स्वत: इस बात की पुष्टि हो सकती है । विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अमूमन प्रति दिन वे दो तीन डिलीवरी पेशेंट का सिजेरियन ऑपरेशन करते हैं और उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं । यह एक गंभीर मामला है क्योंकि कई बार ऐसे ही झोलाछाप डॉक्टरों के चुंगल में फंसकर मरीज पैसे के साथ ही साथ अपनी जान से भी हाथ धो बैठते हैं । यथाशीघ्र इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन और सिविल सर्जन को लिखित शिकायत दी जाएगी ताकि जिला प्रशासन इसको संज्ञान में लेकर अविलम्ब मामले की जांच करे और इस तरह की धोखाधड़ी से चल रहे उक्त निजी नर्सिंग होम का लाइसेंस रद्द करने के साथ ही उसके संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--